रेलवे स्टेशन दलसिंहसराय के परिसर में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित ।
दलसिंहसराय । शशिकांत राय, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, सह – अध्यक्ष, अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति, दलसिंहसराय एवं अखिलेश प्रताप सिंह, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सह समिति के सचिव के कुशल मार्गदर्शन में रविवार को रेलवे स्टेशन, दलसिंहसराय के परिसर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया ।
विधिक जागरूकता शिविर में पैनल अधिवक्ता कुमारी रंभा सिंह एवं शांति कुमारी ने अनुसूचित जनजातियों के संरक्षण एवं उनके सशक्तिकरण हेतु नालसा द्वारा बनाए गए स्कीम के संबंध में रेल अधिकारियों, रेल कर्मचारियों, यात्रियों एवं आमलोगों को विस्तारपूर्वक बताया । विधिक जागरुकता शिविर में स्टेशन मास्टर, कर्मचारियों, यात्रियों समेत पारा विधिक स्वयं सेविका प्रियंका कुमारी एवं आमलोगों ने भाग लिया ।