समस्तीपुर;भीषण अगलगी की घटना में तीन घर जलकर राख, 7 मवेशी भी झुलसे, लाखों की क्षति
समस्तीपुर:हसनपुर प्रखंड की सकरपुरा पंचायत के पटोरी गांव वार्ड संख्या 12 में गुरुवार की रात 2 बजे भीषण अगलगी की घटना हुई। शॉर्ट सर्किट से अगलगी की घटना होना बताया जा रहा है। इस अगलगी की घटना में विनो महतो, उमेश महतो व चौधरी महतो की फूस व एस्बेस्टस का घर जलकर राख हो गए। देर रात हुई इस घटना में फूस के अलग-अलग घरों में बंधी 7 बकरियां भी झुलसकर मर गई। कई अन्य बकरियों व एक गाय की स्थिति झुलसने से गंभीर बनी हुई है। इस घटना में घर में रखे अनाज, कपड़े, जेवरात व कुछ नगदी रुपए भी जलकर राख हो गए। अगलगी में लाखों रुपए की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है। घटना की जानकारी मिलते ही आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने पंपसेट चलाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन आग की लपटें तेज होने के कारण इस पर काबू पाने में कामयाब नहीं हो सके। बाद में रोसड़ा से पहुंची अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पाया जा सका।
समस्तीपुर राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड), बिहार क्षेत्रीय कार्यालय, पटना के महाप्रबंधक अजया साहू ने समस्तीपुर जिले का एक दिवसीय दौरे के दौरान मिथिला ग्राम नाबार्ड रुलर मार्ट का निरीक्षण किया। जीएम ने मिथिला पेंटिंग कलाकारों एवं समूह के सदस्यों से रू-ब-रू होते हुए कलाकारों एवं मार्ट की सराहना की। उन्होंने मार्ट को डिजिटल प्लेटफार्म पर लाने के लिए संस्था को निर्देश दिया तथा ऑनलाइन मार्केटिंग के बारे में जानकारी दी। उन्होंने अन्य एसएचजी के उत्पाद की बिक्री के लिए मार्ट में शामिल करने की सलाह डीडीएम को दिया। मिथिला की परंपरा के अनुसार डीडीएम नाबार्ड अभिनव कृष्ण ने पाग, शॉल एवं बुके देकर स्वागत किया। सहयोगी संस्था अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन के निदेशक देव कुमार आदि थे।
^विभागीय कर्मचारी को घटनास्थल पर भेजकर अग्नि पीड़ितों की सूची तैयार की गई है। वे भी घटना स्थल पर पहुंचेंगे। अग्नि पीड़ितों को तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए विभागीय तौर पर पहल किया जा रहा है। -जयकिशन, बीडीओ, हसनपुर