Thursday, December 26, 2024
Samastipur

समस्तीपुर मे 48.25 करोड़ की लागत से 3 फेज में होगा स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण,जलजमाव से मिलेगी मुक्ति

समस्तीपुर।स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम के निर्माण होने से शहर में जलजमाव की समस्या से लोगों को अब निजात मिलेगी। क्षेत्र वासियों की चीरप्रतीक्षित मांग अब पूरी होती दिखाई दे रही है। नगर विकास एवं आवास विभाग पटना द्वारा नगर निगम समस्तीपुर क्षेत्र के अन्तर्गत स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज के निर्माण कार्य के लिए दादपुर में भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित की गई। इसका भूमि पूजन नगर निगम की महापौर अनिता राम ने की। उन्होंने कहा कि शहरवासी हमेशा जलजमाव की समस्या परेशान रहते है। उनलोगों की बहुत पुरानी मांग थी कि शहर में जल निकासी की व्यवस्था हो।

 

इसी को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। निगम क्षेत्र में लोगों तक हर योजना पहुंचायी जायेगी। क्षेत्र के विकास के लिए हमलोग हर संभव प्रयासरत हैं। 48 करोड़ 25 लाख की लागत की योजना में प्रथम चरण स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज का शुभारंभ किया गया। मौके पर धीरज कुमार (सशक्त स्थायी समिति), राम बदन यादव, मो. अजीजपुर रहमान, गौतम कुमार (सशक्त स्थायी समिति), राफिया जबिन, मो. शिबू सोरेन, रूबी कुमारी, नीलम देवी, मो. शारिक रहमान (लवली), पूर्व जिला पार्षद संजीव राय आदि उपस्थित थे।

 

जमुआरी नदी से जोड़ा जाएगा स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम को नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा प्रथम फेज के स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज का शुभारंभ किया गया। यह भोला टाकिज गुमटी से दादपुर गांव होते हुए चकनूर स्लुइस गेट तक स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज का निर्माण किया गया है।

 

इसकी लंबाई 2.5 वर्ग किलोमीटर के करीब होगी। इस नाला के निर्माण होने से पंजाबी कांलोनी, धर्मपुर, दादपुर, चकनुर आदि मोहल्लों से जल निकासी होगी। इस नाला को बूढ़ी गंडक से जोड़ा जाएगा। वहीं द्वितीय फेज में काशीपुर चौक, भूईधारा, धूरलख होते हुए जमुआरी नदी एवं ताजपुर रोड आयकर विभाग जमुआरी नदी तक स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज पर भी कार्य किया जाएगा। ये सभी ड्रेनेज ग्रुप ए में है।चकनूर में पंप हाउस का निर्माण होगा। स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज बनने से शहर में जल जमाव की स्थिति पर काफी हद तक नियंत्रण किया जा सकता है।-अनिता राम, महापौर, नगर निगम समस्तीपुर

Kunal Gupta
error: Content is protected !!