IG शिवदीप लांडे ने जमानत पर निकले बदमाशों को लेकर टीम किया गठित,रखी जाएगी निगरानी
पटना।मुजफ्फरपुर.जमानत पर जेल से बाहर आने वाले बदमाशों की मॉनिटरिंग विशेष टीम करेगी। इस टीम के द्वारा बदमाशों की गतिविधि पर सही तरीके से नजर रखी जाएगी, ताकि फिर से उन बदमाशों के द्वारा आपराधिक घटनाओं को अंजाम नहीं दिया जा सके। क्योंकि हाल के दिनों में जिले के विभिन्न इलाकों में हुई लूटपाट और छिनतई की घटनाओं में कई हिस्ट्रीशीटर बदमाशों की संलिप्तता सामने आई है।पुलिस की गिरफ्त में आए कई बदमाश जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद फिर से घटनाओं को अंजाम दिया है। जबकि वरीय पुलिस अधिकारियों द्वारा सभी थानाध्यक्षों को जेल से जमानत पर बाहर आने वाले बदमाशों की गतिविधि पर निगरानी का आदेश दिया गया था। बावजूद थाने स्तर से इन बदमाशों पर सही ढंग से नजर नहीं रखी जा रही है।
बदमाशों की निगरानी में थाना स्तर से लापरवाही
करजा और सरैया इलाके में हाल के दिनों में हुई लूटपाट और छिनतई की घटनाओं पर रेंज आइजी ने संज्ञान लेते हुए उन इलाकों और थानों पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया था। इसमें यह पाया गया कि जेल से निकलने वाले बदमाशों की निगरानी में थाने स्तर से लापरवाही बरती जा रही है। इसके बाद तिरहुत रेंज के आइजी शिवदीप वामनराव लाण्डे ने जमानत पर बाहर आने वाले बदमाशों की मानीटरिंग के लिए विशेष टीम का गठन करने का निर्देश दिया है। इसके जरिए जमानत पर निकलने वाले बदमाशों की प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखते हुए उन सभी पर नकेल कसने की कवायद की जाएगी। इससे अपराध में कमी आएगी।
बता दें कि पिछले महीने अहियापुर और सदर इलाके में हुई लूटपाट और छिनतई की घटनाओं में भी गिरफ्तार बदमाशों के पूर्व का रिकार्ड खंगाला गया तो दो आरोपियों पूर्व में जेल जाने वाले निकले हैं।