Wednesday, January 15, 2025
Patna

महिला के सामने पति व मासूम बेटी की हो गई मौत,जाने पूरी घटना

Patna:नालंदा।दीपनगर थाना क्षेत्र के बिहारशरीफ-राजगीर मार्ग पर मंगलवार को कोसुक पुल के पास ट्रक से कुचलकर पिता-पुत्री की मौत हो गयी। पत्नी गंभीर रूप से जख्मी है। मृतक की पहचान भागन बिगहा ओपी क्षेत्र के मुसेपुर गांव निवासी चंद्रशेखर रविदास व उसकी पुत्री सलोनी कुमारी के रूप में की गयी है। चंद्रशेखर की पत्नी रेखा देवी का इलाज चल रहा है। पूरा परिवार सिलाव में रहता है। दंपती बिहारशरीफ में अपनी पुत्री का इलाज करा सिलाव लौट रहे थे।

 

परिजनों ने बताया कि सिलाव में वह मिस्त्री का काम करता है। मंगलवार को बेटी का इलाज करवाने के बाद तीनों बाइक से सिलाव लौट रहे थे। तभी ट्रक ने उन्हें कुचल दिया।

 

 

हादसे में चंद्रशेखर की मौके पर ही मौत हो गयी। पत्नी व बेटी को बेहतर इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। वहां इलाज के दौरान बच्ची की भी मौत हो गयी। थानाध्यक्ष नारदमुनी सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां से दोनों को पावापुरी भेजा गया था। इलाज के क्रम में बच्ची की मौत हो गयी। पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजन के हवाले कर दिया गया है। लिखित आवेदन मिलने पर एफआईआर की जाएगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!