Saturday, January 18, 2025
Samastipur

प्रधान डाकघर में तैनात होमगार्ड जवान दलसिंहसराय निवासी राम सुरेश चौधरी की मौत,पसरा मातम

समस्तीपुर प्रधान डाकघर में कार्यरत एक होमगार्ड जवान की बीते शुक्रवार की रात ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगड़ गई। रविवार को इलाज के दौरान शहर के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। मृत होमगार्ड जवान की पहचान दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के रामपुर जलालपुर वार्ड 19 निवासी राम सुरेश चौधरी के रूप में हुई है। सूचना पर पहुंची नगर थाना पुलिस के द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

 

 

वहीं इसकी सूचना मिलने पर पहुंचे होमगार्ड जवानों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। परिजनों के अनुसार बताया गया कि राम सुरेश चौधरी लगभग 4 महीनों से प्रधान डाकघर में कार्यरत थे।

 

रविवार को ड्यूटी के दौरान उनकी तबीयत अचानक बिगड़ जाने पर उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!