1 अप्रैल से बिहार के सरकारी स्कूलों में बदल जाएगा सबकुछ, शिक्षकों और अभिभावकों के लिए आया यह अपडेट
समस्तीपुर। जिले में प्रारंभिक लेकर उच्च शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए नए शैक्षणिक सत्र में कई उपाय किए गए है। जिले के सभी प्रारंभिक से लेकर इंटर स्कूलों में शिक्षकों के फोटो युक्त बैनर लगाए जाएंगे। जो शिक्षक बीपीएससी की परीक्षा में सफल होकर बहाल हुए हैं।उनके नाम के साथ ही बीपीएससी शिक्षक जोड़ा जाएगा। शिक्षकों के फोटो युक्त बैनर में शिक्षकों के नाम भी फोटो के नीचे अंकित रहेगा तथा जिस विषय के वे शिक्षक हैं। उसका भी उल्लेख फोटो के साथ होगा।
इससे फायदा यह होगा कि विद्यार्थी व अभिभावक शिक्षकों की पहचान फोटो के आधार पर कर लेंगे। नए सत्र में शिक्षकों की शत-प्रतिशत और बच्चों की 75 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य होगी। अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
एक घंटे की विशेष कक्षा का संचालन
नए शैक्षणिक सत्र 2024-25 एक अप्रैल से शुरू होगा। बच्चों की पढ़ाई विद्यालय में निरंतर कराने तथा उनकी वर्ग उम्र सापेक्ष दक्षता बढ़ाने पर विशेष जोर दिया जाएगा। फिलहाल स्कूलों में जो बच्चे पढ़ाई में कमजोर हैं। उनकी दक्षता बढ़ाने के लिए एक घंटे की विशेष कक्षा का संचालन किया जा रहा है।शैक्षणिक सत्र में स्कूलों में पठन-पाठन का माहौल तैयार किया जाएगा। इसकी समुचित तैयारी की जा रही है। जिले के सभी प्रारंभिक, हाई व इंटर स्कूलों में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम बच्चों को दक्ष बनाया जाएगा।
शिक्षकों की ससमय उपस्थिति अनिवार्य
स्कूलों में पदस्थापित व कार्यरत सभी शिक्षकों की शत प्रतिशत ससमय उपस्थिति अनिवार्य होगी। सभी सरकारी स्कूल, अनुदानित संस्कृत मदरसा, प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक उच्च माध्यमिक स्कूलों में पदस्थापित सभी शिक्षकों के फोटो युक्त सूची का बैनर स्कूलों में प्रदर्शित किया जाएगा। कक्षावार विषयवार रूटीन तैयार किया जाएगा। रूटीन का प्रदर्शन स्कूल के नोटिस बोर्ड पर किया जाएगा।”