Friday, December 27, 2024
Patna

दुल्‍हन बन प्रेमी के घर पहुंची प्रेमिका,मेन गेट पर बैठी;कहा- कोर्ट मैरिज के बाद भी अब नहीं अपना रहा

पटना।हरनौत। कहते हैं प्यार किसी का मोहताज नहीं होता प्यार में पड़े लोगों को ना तो घर परिवार की फिक्र होती है ना ही समाज की एक ऐसा ही मामला हरनौत से सामने आई है। जहां कल्याण बीघा ओपी थाना क्षेत्र के बराह गांव में एक प्रेमिका अपने प्रेमी को ढूंढते हुए प्रेमी के घर बराह पहुंच गई।

प्रेमी के घर के बाहर दुल्‍हन सजकर बैठी प्रेमिका
प्रेमिका जैसे ही प्रेमी के घर पहुंची उसके बाद स्वजन घर में ताला लगाकर मौके से फरार हो गए। इसके बाद 20 वर्षीय युवती अपने प्रेमी के घर के मुख्य दरवाजे के बाहर सज संवरकर दुल्हन के रूप में दो दिन से भूखे प्यासे अपने प्रेमी का इंतजार कर रही है।बता दें कि प्रेमिका पटना जिले के एक गांव की है। प्रेमिका ने बताया कि पिछले तीन साल से मोबाइल पर बात करने के दरम्यान धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे के करीब आ गए और उसी दौरान दोनों में प्यार परवान चढ़ा और फिर दोनों लिव इन रिलेशन में रहने लगे।

दोनों ने गुपचुप कर ली थी शादी
प्रेमिका ने बताया कि तीन माह पूर्व जगदंबा स्थान करौटा में भगवान को साक्षी मानते हुए मंदिर में शादी रचाई थी। कुछ दिन के बाद दोनों ने कोर्ट मे भी शादी कर ली। घर परिवार के डर से दोनों मिलकर किराए के रूम में रहते थे।प्रेमिका ने बताया कि प्रेमी ने पिछले कुछ दिनों से बातचीत करना बंद कर दिया था। प्रेमी फोन नहीं उठा रहा था, तो ऐसे में प्रेमिका ने पटना से यहां आने का मन बना लिया। यहां पहुंचने पर प्रेमी ने उसको रखने से इनकार कर दिया। उसके बाद पूरा परिवार मिलकर युवती के साथ मारपीट करने के बाद घर के मुख्य दरवाजे में ताला लगाकर सभी परिवार के सदस्य फरार हो गए।

मामले की जांच में जुटी पुलिस
अचानक आई प्रेमिका तो पूरे इलाके में चर्चा होने लगी। प्रेमी का नाम बराह गांव निवासी धीरेंद्र कुमार के पुत्र पुरुतोषम कुमार हैं। ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा इसकी सूचना कल्याण बीघा ओपी थाना को दी है।बराह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि कमलेश उर्फ पिंटू कुमार ने बताया कि युवती के पहुंचने के बाद प्रेमी का पूरा परिवार घर में ताला लगाकर फरार हो गए हैं। युवती के सवजन को बुलाया गया है।कल्याण बीघा ओपी अध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि युवती के घर वालों को सूचना दी गई है। मामले की जांच प्रक्रिया करने में पुलिस जुट गई है।”

Kunal Gupta
error: Content is protected !!