Monday, December 23, 2024
Begusarai

दोस्त ने फोन कर घर से बुलाया,बेगूसराय में 4 गोली मारकर युवक की हत्या:शराब कारोबारियों से था कनेक्शन

बेगूसराय में अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है। युवक की पहचान प्रह्लाद कुमार उर्फ प्रिंस (18) के रूप में हुई है। बताया जाता है कि प्रह्लाद को सोमवार सुबह उसके दोस्त ने गुड्डू ने फोन कर बुलाया था। मंगलवार को उसका शव मिला है।घटनास्थल से चार खोखे भी बरामद किया गया है। बताया जाता है कि प्रह्लाद और गुड्डू दोनों शराब का कारोबार करते थे।घटना खोदाबंदपुर थाना इलाके की है। मृतक बरियारपुर पश्चिम वार्ड संख्या चार निवासी नागेश्वर महतो का बेटा था।

हत्या के बाद शव को फेंका

 

मंगलवार सुबह बरियारपुर पश्चिम के मटकोरा से महुआ टोल जाने वाली पगडंडी पथ पर नंदीवन गाछी के पास प्रह्लाद का शव मिला। मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

 

दोस्त ने फोन कर बुलाया

 

मृतक के परिजनों का कहना है कि बरियारपुर पूर्वी निवासी गुड्डू कुमार ने रात में करीब 9 बजे फोन करके प्रह्लाद को बुलाया था। काफी देर तक वापस नहीं लौटने पर घर वाले परेशान हो गए।प्रह्लाद के मोबाइल पर भी संपर्क नहीं हो पा रहा था। सुबह में जब लोग नंदीवन की तरफ बहियार जा रहे थे तो शव देखा। इसके बाद गांव वालों और परिजनों को इसकी जानकारी मिली।बताया जा रहा है कि प्रह्लाद दो भाइयों में छोटा था और इलाके के छुटभैया बदमाशों और शराब कारोबारी के संपर्क में रहता था। पुलिस सभी पहलुओं पर छानबीन कर रही है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही हत्या की वजहों का खुलासा कर लिया जाएगा।

मामले में क्या बोले- एसपी

 

एसपी मनीष ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मंझौल डीएसपी श्याम किशोर रंजन एवं खोदावंदपुर थानाध्यक्ष ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। शुरुआती जांच में पता चला है कि प्रह्लाद कुमार उर्फ प्रिंस कुमार की पैसे के लेन-देन को लेकर गोली मारकर हत्या की गई है।

 

मृतक प्रह्लाद उर्फ प्रिंस कुमार का पूर्व में आपराधिक इतिहास भी रहा है। मंझौल डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है। घटनास्थल की जांच एफएसएल की टीम जांच कर रही है। अपराधियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही घटना में शामिल अपराधी की गिरफ्तारी की जाएगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!