Wednesday, December 25, 2024
Dalsinghsarai

अवध असम एक्सप्रेस से 4 बेग में शराब लेकर दलसिंहसराय स्टेशन पर उतरे पांच तस्कर गिरफ्तार

दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन पर बुधवार को अवध असम एक्सप्रेस:15910, लालगढ़ जंक्शन से डिब्रुगढ़ रेलवे स्टेशन जा रही ट्रेन से चार बेग में भारी मात्र में विदेशी शराब लेकर उतरे पांच शराब तस्कर को दलसिंहसराय रेलवे पुलिस ने गुप्त सुचना पर गिरफ्तार किया है.इस संबंध में दलसिंहसराय ओपी के आरपीएफ प्रभारी रामसूरत कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी कि दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन पर शराब उतरने वाला है.जिसे लेकर पुलिस के जवान पहले से ही स्टेशन पर तैनाथ थे.जब वह बड़ी बड़ी बेग लेकर ट्रेन से उतरे तो पुलिस ने शक के आधार पर तलाशी लिया जिसमें 750 एम एल का कुल

74 बोतल विदेशी शराब था.जिसकी क़ीमत लगभग 50 हजार लगाई जा रही है.

 

 

गिरफ्तार तस्करो कि पहचान समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रूपोंली खुद्र निवासी अजय कुमार सिंह का पुत्र अविनाश कुमार,अंगारघाट थाना क्षेत्र के चैता निवासी कमेश्वर महतो के पुत्र दीपक ऊर्फ बिट्टू कुमार,बेगूसराय जिले के चौराही थाना क्षेत्र के पीर नगर निवासी महेश दास के पुत्र मनिक चंद्र दास,भोजा साहपुर निवासी राज कुमार पासवान के पुत्र सोनू पासवान,राम प्रवेश पासवान के पुत्र दीपक कुमार के रूप में हुई है.

 

 

सभी ट्रेन से माध्यम से शराब कि तस्करी कर गाँव में होम डिलेवरी का काम करते थे.मौके पर बछवारा आरपीएफ के निरीक्षक प्रभारी प्रदीप कुमार यादव,सी.आई.बी,आरपीएफ गढहारा केअरविन्द कुमार सहित सभी कर्मी मौजूद थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!