नवनिर्मित मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के लिए निकाली भव्य कलश शोभा यात्रा
समस्तीपुर ।हसनपुर.प्रखंड के सरहचिया गांव में मंगलवार को नवनिर्मित मंदिर में महादेव के शिवलिंग की प्राण-प्रतिष्ठा व अष्टयाम यज्ञ के लिए कलश शोभा यात्रा निकाली गई। गांव के ही कन्याओं ने पवित्र पोखर से कलश में जल भरकर पूरे गांव का भ्रमण कर मंदिर परिसर में कलश को स्थापित किया। पंडितों ने मंत्रोच्चारण के साथ कलशों को स्थापित कर विधिपूर्वक पूजा-अर्चना के बाद मंदिर में महादेव के शिवलिंग की प्राण-प्रतिष्ठा दिया।
इस अवसर पर मंदिर परिसर में ही अष्टयाम यज्ञ का आयोजन हुआ। भजन मंडली व श्रद्धालुओं द्वारा राम नाम संकीर्तन से इलाका भक्तिमय बना हुआ है। कलश शोभा यात्रा व अष्टयाम यज्ञ में बाल कलाकारों ने देवों के देव महादेव, माता पार्वती, राम, लक्ष्मण, जनकनंदिनी माता सीता, हनुमान की मनोरम झांकियां प्रस्तुत कर धार्मिक कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। इस मौके पर शंकर कुमार सहनी, राजेंद्र सहनी, सतविंद्र पासवान, सिकंदर आलम, मुन्ना रज़क, हरिशंकर यादव थे।