Friday, December 27, 2024
Patna

फैशन डिजाइनिंग महिला प्रकोष्ठ एवं विज्ञान विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

पटना।महाराजा अग्रसेन कॉलेज में फैशन डिजाइनिंग महिला प्रकोष्ठ एवं विज्ञान विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रिंसिपल डॉ माधवी शर्मा, गवर्नमेंट नेहरु कॉलेज से श्रीमती सुरीला एसोसिएट प्रोफ़ेसर, डॉ मीनाक्षी एवं गवर्नमेंट कॉलेज मातन हेल से श्रीमती पिंकी ने फीता काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

 

 

वेलकम डांस की प्रस्तुति विज्ञान विभाग की राधिका बीएससी प्रथम वर्ष ने किया। मैशअप डांस की प्रस्तुति अंजु बीएससी द्वितीय वर्ष ने किया। फैशन डिजाइनिंग विभाग की फैशन इंस्ट्रक्टर श्रीमती जगवंती के दिशा निर्देश में छात्राओं ने रैंप वॉक द्वारा अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया। मंच का संचालन डॉ सुनीता, डॉक्टर मोनिका एवं भारती, केमिस्ट्री डिपार्टमेंट द्वारा किया गया।

 

 

फैशन डिजाइनिंग, महिला प्रकोष्ठ एवं विज्ञान विभाग प्रभारी डॉक्टर अनुपमा यादव ने कहा कि छात्राओं ने बड़ी शालीनता एवं आत्म विश्वास के साथ खुद से निर्मित परिधान का प्रदर्शन किया जो कि सराहनीय है। डॉ माधवी शर्मा ने छात्राओ को भविष्य में भी इसी तरह अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। श्रीमती सुरीला, डॉ मीनाक्षी एवं श्रीमती पिंकी ने जज की भूमिका निभाई एवं अपने विचार छात्राओं के समक्ष प्रस्तुत किए। चंचल बीएससी प्रथम वर्ष पहले स्थान, सलोनी बीकॉम द्वितीय वर्ष दूसरे , साक्षी बीए प्रथम तीसरे स्थान पर और विशाखा बीकॉम फाइनल चौथे स्थान पर रही।विज्ञान विभाग,लैब अटेंडेंट सुदेश एवं मीनाक्षी का कार्य सराहनीय रहा। इस अवसर पर समस्त टीचिंग, नॉन टीचिंग एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!