किसान पुत्र श्रवण बना सहायक अंकेक्षक पदाधिकारी, किया गया सम्मानित
दलसिंहसराय,प्रखंड क्षेत्र के नगरगामा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या छह के किसान परिवार विनोद कुमार चौधरी का बेटा श्रवण कुमार ने विगत 2 महीना में बीपीएससी के द्वारा आयोजित परीक्षा में प्रथम में पंचायती राज के अंकेक्षक पद पर एंव बीपीएससी दूसरा परीक्षा में सहायक अंकेक्षक पदाधिकारी (राजपत्रित) वित्त विभाग बिहार सरकार में सफलता प्राप्त कर परचम लहराया है।
इसे लेकर गांव में हर्ष का माहौल है.उनकी सफलता पर पंचायत के जनप्रतिनिधि सरपंच उमेश मंडल, उपमुखिया रौशन कुमार चौधरी,उपसरपंच मुकेश सिंह ने श्रवण कुमार के गांव पहुँचने पर सम्मानित किया.गांव के उदय नारायण चौधरी, मुकेश चौधरी,रामरतन चौधरी,अनिल चौधरी,संजीव चौधरी द्वारा भी बधाई दिया गया
।