समस्तीपुर ;इंटर की परीक्षा में धराए फर्जी परीक्षार्थी को जेल
समस्तीपुर।सरायरंजन।थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय हरपुर एलौथ स्थित परीक्षा केंद्र पर 12वीं की परीक्षा दे रहे एक फर्जी परीक्षार्थी को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार फर्जी परीक्षार्थी की पहचान हथौड़ी थाना क्षेत्र के भटौरा निवासी पंडित मंडल के पुत्र आकाश कुमार के रूप में की गई।
गिरफ्तार युवक खानपुर थाना क्षेत्र के बथनाहा निवासी राम विवेश मंडल के पुत्र राहुल कुमार के बदले में परीक्षा दे रहा था। इस संबंध में पुलिस सूत्रों ने बताया कि मूल परीक्षार्थी पर एक मुकदमा चल रहा है। इसके चलते वह सपरिवार घर छोड़कर पुणे में रहता है। इसलिए मूल परीक्षार्थी के विशेष आग्रह पर उसके परोस गांव का मित्र उसके बदले परीक्षा दे रहा था।