Monday, December 23, 2024
Patna

गया में 4.73 लाख के नकली नोट बरामद,यू-ट्यूब से वीडियो देखकर सीखा जाली नोट छापना,चुनाव में खपाने की थी प्लानिंग

पटना।गया में 4 लाख 73 हजार रुपए का नकली नोट बरामद हुआ है। इसमें 50, 100, 200 और 500 के नोट शामिल हैं। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। ये करीब 4 माह से नकली नोट बनाने का धंधा कर रहे थे। नोट बनाना इन्होंने यू-ट्यूब से वीडियो देख कर सीखा था।अब तक 5 लाख रुपए के नोट बना चुके है, जिसमें से 25 हजार रुपए खपा दिए गए। नोट बेहद ही निम्न क्वालिटी के हैं। पुलिस ने मौके से प्रिंटर, कटर मशीन और अन्य उपकरणों को बरामद किया गया है।

 

पुलिस इस मामले को लोकसभा चुनाव से जोड़ कर देख रही है। मामला चेरकी थाना क्षेत्र के कुरमावां गांव का है।चेरकी थाना प्रभारी एसके गुप्ता ने कहा, सूचना मिली थी कि गांव में नकली नोट तैयार किया जा रहा हैं। एसडीपीओ बोधगया सौरभ जायसवाल के आदेश पर एक टीम गठित कर चेरकी थाना की पुलिस ने छापेमारी की।

 

इस दौरान कुरमावां गांव निवासी वीरेंद्र और टनकुप्पा के चामुखाप निवासी अनुज को गिरफ्तार किया गया। वाटर मार्क के लिए प्रिंटिंग प्रेस में इस्तेमाल होने वाले उपकरण का प्रयोग किया जा रहा था। गिरफ्तार व्यक्तियों के लिंक को खंगाले जा रहे हैं।एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर इन दिनों अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस को चेरकी थाना क्षेत्र में नकली नोट बनाने का धंधा किए जाने की गुप्त सूचना मिली। चेरकी थाना की पुलिस ने कुरमावा गांव में छापेमारी की। एक मकान से 4 लाख 73 हजार 400 रुपए के नकली नोट बरामद किए गए।

 

मौके से कुरमावा गांव निवासी वीरेंद्र कुमार और टनकुप्पा थाना क्षेत्र के रहने वाले अनुज कुमार को गिरफ्तार किया गया है। लोकसभा चुनाव को लेकर आगे भी अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाएगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!