Sunday, January 12, 2025
Samastipur

समस्तीपुर;लोकसभा चुनाव के मद्देनजर DM ने डिस्पैच सेंटर व मतगणना केंद्र का किया निरीक्षण

समस्तीपुर : लोक सभा निर्वाचन की तैयारियों के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह के द्वारा 23- समस्तीपुर (अनुसूचित जाति) व 22- उजियारपुर लोक सभा के डिस्पैच सेंटर एवं मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया गया। उजियारपुर लोक सभा का डिस्पैच सेंटर केंद्रीय विद्यालय समस्तीपुर में निर्धारित किया गया है जबकि समस्तीपुर लोक सभा के लिए समस्तीपुर कॉलेज निर्धारित किया गया है। हालांकि की दोनों लोक सभा क्षेत्रों की मतगणना समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर में ही होगी।

 

 

जिला पदाधिकारी के द्वारा दोनों स्थलों पर जाकर डिस्पैच एवं मतगणना केंद्र का मुआयना किया गया एवं आवश्यक निर्देश दिए। इस क्रम में उन्होंने दोनों स्थलों पर मतदान कर्मियों के योगदान एवं मिलान स्थल, डिस्पैच एवं रिसीविंग काउंटर, ईवीएम के कमीशनिंग स्थल, वाहन पार्किंग का स्थल निरीक्षण किया। डिस्पैच के दिन यातायात को सुचारू रूप से रखने का निर्देश मुख्यालय डीएसपी को दिया गया।

 

 

 

 

 

 

मौके पर अपर समाहर्ता अजय कुमार तिवारी, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, विनोद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार, वरीय कोषागार पदाधिकारी रमेश वर्णवाल, अवर निर्वाचन पदाधिकारी कुमुद रंजन, मुख्यालय डीएसपी अमित कुमार एवं कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग उपस्थित थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!