Saturday, January 18, 2025
Patna

सक्षमता परीक्षा के लिए नियोजित शिक्षकों को 5 मौके मिलेंगे,जाने पुरी डिटेल

पटना।बिहार में नियोजित शिक्षकों के लिए शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि अभी जो 3 ऑनलाइन परीक्षा हो रही है, इसके अलावा दो ऑफलाइन परीक्षा भी लेंगे। इस तरह 5 अवसर उपलब्ध होंगे। विजय चौधरी ने कहा कि जो शिक्षक ऑनलाइन एग्जाम नहीं देना चाहते हैं, उनका ख्याल रखते हुए ये फैसला लिया गया है।

 

 

बिहार के सभी नियोजित शिक्षक अपनी मांगों को लेकर आज शाम साढ़े 6 बजे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी से मुलाकात करेंगे। सम्राट चौधरी ने सभी शिक्षकों को आज मिलने के लिए बुलाया है। इससे पहले शिक्षा मंत्री विजय चौधनी ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि नियोजित शिक्षकों को पांच अवसर मिलेंगे, जिसमें 3 ऑनलाइन और 2 ऑफलाइन एग्जाम लिए जाएंगे।

 

बता दें कि, नियोजित शिक्षकों ने मंगलवार को सक्षमता परीक्षा के विरोध में हजारों की संख्या में पटना में प्रदर्शन किया था। उसके साथ ही शाम में बीजेपी कार्यालय का घेराव भी किया था। प्रशासन सभी को हटाने लगा, लेकिन शिक्षक सम्राट चौधरी से मिलने के लिए उग्र हो गए जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।बिहार के सभी नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देने के लिए ली जाने वाली सक्षमता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि को बढ़ाकर 19 फरवरी तक कर दी गई है। इससे पहले आज तक आवेदन करने की अंतिम तिथि थी।

 

धैर्य रखे नियोजित शिक्षक: शिक्षा मंत्री

 

शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि नियोजित शिक्षकों को धैर्य रखना चाहिए। सरकार उनका ख्याल रखेगी। कुछ संगठनों ने आंदोलन स्थगित कर दिया है। उनकी कठिनाइयों में मुख्य रूप से सक्षमता परीक्षा ऑनलाइन होना है। उनकी ऑफलाइन यानि लिखित परीक्षा की मांग थी। हमलोग ये निर्णय ले रहे हैं कि 3 ऑनलाइन और दो ऑफलाइन परीक्षा लेंगे. इस तरह नियोजित शिक्षकों को 5 अवसर मिलेंगे।

 

 

26 फरवरी को आयोजित होगी परीक्षा

 

26 फरवरी से इस परीक्षा का आयोजन किया जाना है। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि उनका एडमिट कार्ड अब समिति की वेबसाईट http://www.bsebsakshamta.com पर अपलोड किया जा रहा है। जिसे आवेदक द्वारा 14 फरवरी से डाउनलोड किया जा सकता है।

 

 

क्या है नियोजित शिक्षकों की प्रमुख मांगे:

 

1. सभी शिक्षकों की साक्षमता परीक्षा ऑफलाइन ली जाए। 2. तीन जिलों का ऑप्शन देने की बाध्यता समाप्त की जाए एवं उन्हें अपने ही जिले में काम करने का अवसर दिया जाए। 3. ऐच्छिक स्थानांतरण की व्यवस्था की जाए। 4. प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2023 की कंडिका 3के खण्ड 3 में लिखित नियमन को आधार बनाते हुए तीन बार फेल होने वाले शिक्षक को उनके वर्तमान पद पर पदस्थापित रहने दिया जाए।

 

बिहार में सक्षमता परीक्षा को लेकर जारी शिक्षकों का आंदोलन मंगलवार देर शाम खत्म हो गया। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने 15 फरवरी को शिक्षकों की मांगों पर बातचीत के लिए समय दिया है। जिसके बाद नियोजित शिक्षकों ने अपना आंदोलन स्थगित कर दिया।इससे पहले पटना में मंगलवार की शाम बीजेपी दफ्तर का घेराव करने पहुंचे नियोजित शिक्षकों पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाई। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।इस दौरान कई प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाबलों के साथ धक्कामुक्की भी की। पुलिस की कार्रवाई में कई टीचर्स घायल हो गए। कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया। पूरी खबर पढ़िए

Kunal Gupta
error: Content is protected !!