पीयूष का शतक भी नहीं आया काम,रणजी मैच में बिहार को मिली हार:असम ने 9 विकेट से हराया
पटना.गुवाहाटी के ACA स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी मैच में असम ने बिहार को 9 विकेट से हरा दिया। दूसरी पारी में बिहार ने 95 रनों का लक्ष्य दिया था। असम ने 14.2 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 100 रन बनाए। मेजवान टीम के बल्लेबाज राहुल हजारीका 22 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, परवेज मुशर्रफ 52 और देनीश दास 22 रन बनाकर नाबाद रहे। बिहार के वीर प्रताप सिंह ने 1 खिलाड़ी को आउट किया।
रणजी मैच में असम ने बिहार को 9 विकेट से हरा दिया
असम ने पहली इनिंग में 405 रन बनाए थे। इसके जवाब में बिहार के बल्लेबाज 207 रन बनाकर ऑल आउट हो गए। पहली पारी में बिहार के सकीबुल गनी ने 10, ऋषभ ने 22, बिपिन सौरभ ने 39, राघवेंद्र प्रताप ने 15, सरमन निग्रोध ने 12, परमजीत सिंह ने 53, वीर प्रताप ने 28, आशुतोष अमन ने 6 और विपुल कृष्णा ने 5 रन बनाए। वहीं, पीयूष कुमार सिंह और आमोद यादव खाता खोले पवेलियन लौट गए।
दूसरी पारी शुरू होने पर बिहार ने अच्छी वापसी करने की कोशिश की। पीयूष कुमार सिंह ने शतक जड़ा। उन्होंने 8 चौकों की मदद से 103 रन बनाए। वहीं, सरमन निग्रोध ने 23, सकिबुल गनी 1 रन, बिपिन सौरभ 44 रन, ऋषभ राज 20 रन, राघवेंद्र प्रताप ने 22 रन, परमजीत सिंह ने 9 रन, वीर प्रताप ने 1 रन, विपुल कृष्णा ने 11 रन, विपुल कृष्णा ने 5 रन और आशुतोष अमन ने 23 रन (नाबाद) बनाए।
बिहार बनाम असम के बीच मुकाबला
बता दें, पहला मैच बिहार का मुंबई के साथ था, जिसमें एक पारी और 51 रनों से हार मिली थी। दूसरा मुकाबला छत्तीसगढ़ के साथ हुआ, जो ड्रॉ रहा। तीसरा मुकाबला उत्तर प्रदेश और चौथा केरल के साथ बिहार ने ड्रॉ पर रोका। बिहार का पांचवा मुकाबला आंध्र प्रदेश के साथ था, जिसमें बिहार एक पारी और 157 रनों से हारी थी।