Friday, January 10, 2025
Samastipur

भाजपा सरकार द्वारा इलेक्ट्रोल बॉन्ड के काले धंधे द्वारा अवैध चंदा वसूली के विरुद्ध कांग्रेस नेताओं ने निकाला मार्च

समस्तीपुर.जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में भाजपा सरकार द्वारा इलेक्ट्रोल बॉन्ड के काले धंधे द्वारा अवैध चंदा वसूली के विरुद्ध एक प्रतिरोध मार्च का आयोजन किया गया। प्रतिरोध मार्च जिला कांग्रेस कार्यालय से निकलकर विभिन्न मार्गो से होते हुए शहीद भगत सिंह स्मारक पर पहुंचा जहां शहीद भगत सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर एक सभा का आयोजन किया गया।

 

सभा की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मो. अबू तमीम ने किया। अध्यक्षीय भाषण में अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा नीत मोदी सरकार से मांग की के बॉन्ड के द्वारा किन लोगों से कितना धन भाजपा को प्राप्त हुआ उसकी सूची अविलंब प्रकाशित करें जिससे इस बात का पता चल सके की क्या ऐसे लोगों से धन प्राप्त हुआ है जिन्हें देश में सरकारी पड़ी संपत्तियां यथा एयरपोर्ट शिपयार्ड आदि दिया गया है।

 

इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष देवेंद्र नारायण झा, विजय शंकर शर्मा, सरोज कुमार सिंह, राम उदगार महतो, मिथिलेश पोद्दार, अंजनी कुमार मिश्र, कोषाध्यक्ष नीरज कुमार राय, महासचिव मुकेश कुमार चौधरी, लाल नारायण ठाकुर, शशि भूषण राय, समौली झा, सुनील पासवान, सोनी पासवान आदि मौजूद थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!