Samastipur;मंदिर के पीछे बिजली मिस्त्री का शव बरामद: हत्या की आशंका,ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
Samastipur;समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के गंगापुर हाट के पास दुर्गा मंदिर के पीछे गुरुवार सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक युवक इसी पंचायत के वार्ड 11 निवासी महेश दास का बेटा रोहित दास (45) वर्ष बताया गया है। लोगों ने बताया कि वह बिजली मिस्त्री का काम करता था। मौके पर एक साइकिल भी मिली है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि बिजली मिस्त्री की पीट-पीट कर हत्या की गई है, फिर शव को यहां लाकर फेंका गया है।
मंदिर के पीछे शव घसीटे जाने का निशान भी मिला है। उधर घटना की सूचना पर इलाके में सनसनी फैल गई। बड़ी संख्या में मौके पर लोगों की भीड़ जुड़ गई । शव अर्ध नग्न अवस्था में मिली है] जिस कारण तरह की चर्चाएं भी हो रही है। उधर घटना के विरोध में लोगों ने कुछ देर के लिए एन एच 28 को भी जाम कर दिया। जाम के कारण सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई। उधर घटना की सूचना पर पहुंची मुसरीघरारी थाने की पुलिस ने लोगों को समझा बूझकर सड़क जाम समाप्त कराया और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
रात में निकला था घर
घटना के संबंध में बताया गया है कि बिजली मिस्त्री रोहित दास रोजाना की तरह देर शाम घर लौटा था फिर किसी का फोन आने के बाद वह साइकिल से घर से निकला था। इसके बाद वह रात भर घर नहीं लौटा ।परिवार के लोग उनकी खोजबीन कर ही रहे थे, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। सुबह मंदिर की ओर पहुंचे लोगों ने लावारिस अवस्था में गिरी हुई एक साइकिल देखी। जब लोग साइकिल के करीब गए तो महेश का शव देखा। हल्ला मचाए जाने पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। उधर घटना की जानकारी मिलते ही पारिवारिक सदस्यों के बीच कोहराम मच गया। परिवार के लोगों का कहना है की साजिश के तहत घर से बुलाकर बिजली मिस्त्री की हत्या की गई है। घटना के पीछे लोग अवैध संबंध की बात भी कर रहे हैं।मुसरीघरारी थाना अध्यक्ष फैजल अंसारी ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है घटना किस कारण से हुई है इसकी जांच की जा रही है। हालांकि परिवार के लोगों ने आवेदन नहीं दिया है आवेदन मिलते ही प्राथमिक दर्ज की जाएगी।
मृतक के भाई भरत दास ने बताया कि गांव के ही लक्ष्मण महतो के घर में उनके भाई की हत्या दारू पिलाने के बाद की गई है उन्होंने कहा की सोची समझी साजिश के तहत लक्ष्मण महतो और उनके परिवार के लोगों ने पहले इन्हें कच्चा दारू पिलाया फिर नशे में आने के बाद के बाद मारपीट की गई, फिर उनके जनऊ से ही गला घोंट कर मार डाला और उनके शव को घसीटते हुए दुर्गा मंदिर के पीछे रख दिया।उधर पुलिस ने इस मामले में शक के आधार पर गांव के ही लक्ष्मण महत्व और उनके परिवार के चार सदस्यों को हिरासत में लिया है जिसे पुलिस पूछताछ कर रही है।