Friday, January 10, 2025
Samastipur

झाड़ी में मंडरा रहे थे कुत्ते, कार्टून से नवजात बच्ची का मिला शव:पुलिस को दी सूचना

समस्तीपुर ।बेगूसराय में एक नवजात बच्चे के शव को कार्टून में बंद सड़क के किनारे झाड़ी से लावारिस हालत में बरामद किया गया है। इस घटना मे पुलिस ने शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।नवजात शव एक बच्ची की है। जिसको लेकर लोग तरह तरह का अंदाजा लगा रहे है। कोई इसे नाजायज मां बाप की औलाद बता रहा है, तो कोई इसे लड़की होने के कारण जन्म के साथ ही बच्ची को मरने के लिए फेक देने की बात कह रहे है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले में जांच में जुटी हुई है।

 

 

सहायक थाना के अध्यक्ष राजीव रंजन

घटना बेगूसराय के रतनपुर सहायक थाना क्षेत्र के नंद नगर वार्ड नंबर 20 की है। पुलिस को सुचना मिली कि किसी के द्वारा एक सुनसान स्थान पर किसी के द्वारा एक बच्ची के शव को डब्बे मे बंद कर उसे फेंक दिया गया। इसी सुचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे मे लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

 

 

कार्टून में मिला शव

इस संबंध मे रतनपुर सहायक थाना के अध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि आज एक सुचना मिली की रतनपुर सहायक थाना क्षेत्र के नंद नगर वार्ड नंबर 20 में किसी के द्वारा एक नवजात बच्ची के शव को डब्बे मे बंद कर फेंक दिया गया है। जिसकी सुचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर बच्ची के शव को अपने कब्जे मे लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है। प्रथम दृष्टि किसी के द्वारा जान बुझ कर बच्ची के शव को फेंके जाने का मामला प्रतीत हो रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!