दरभंगा से बैंगलोर के लिए डायरेक्ट फ्लाइट सेवा:31 मार्च से होगी शुरूआत
पटना ।दरभंगा.काफी दिनों के बाद एक बार फिर से दरभंगा-बेंगलुरू रूट पर सीधी विमान सेवा 31 मार्च से बहाल हो रही है, वैसे टिकट का दाम आसमान पर है। शनिवार को एक टिकट का दाम 22 हजार 202 रुपये था। बावजूद सीधी विमान सेवा का यात्रियों में आकर्षण है। लोग महंगा टिकट कटाकर भी सीधी सेवा का लाभ लेना चाह रहे हैं। 31 मार्च के बाद टिकट नौ हजार में मिल रहा है। वही इसी रूट पर कनेक्टिंग फ्लाइट से बैंगलुरू की यात्रा करने वाले को 15326 रुपये देना पड़ रहा है।बता दें कि कनेक्टिंग फफ्लाइट से यात्रा करने पर अधिक समय लगता है। लेकिन, सीधी विमान सेवा बहाल होने से, समय की बचत होगी,
फ्लाइट की संख्या कम होने से ठप हो गयी थी सेवा
जानकारी के अनुसार बेंगलुरू रूट पर सीधी विमान सेवा बंद करने का कारण विमानों की संख्या कम होना है। जानकारी के अनुसार कंपनी की ओर से अयोध्या रूट पर उड़ान सेवा प्रारंभ किये जाने से अतिरिक्त फ्लाइट की आवश्यकता हुई। इस कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई बतायी जा रही है।
जानकारी के अनुसार पिछले माह दरभंगा-बेंगलुरू रूट पर सीधी विमान सेवा ठप हो गयें थी। इस कारण आपात स्थिति में बेंगलुरू की यात्रा करने वाले पैसेंजरों को पटना से टिकट बुक करना पड़ता था।कई यात्री कनेक्टिंग फ्लाइट से बेंगलुरू जाने को मजबूर थे। इसमें यात्रियों को 9 घंटा से अधिक समय लगता है। यह सेवा भाया दिल्ली व मुंबई उपलब्ध है। इसके लिये यात्रियों को करीब दो घंटा से अधिक का समय एयरपोर्ट पर गुजारना पड़ता है।