Sunday, January 12, 2025
Samastipur

समस्तीपुर;विभूतिपुर के मजदूर की दिल्ली में निर्माणाधीन बिल्डिंग की दीवार गिरने से मौत, पसरा मातम

समस्तीपुर ।विभूतिपुर थाना क्षेत्र के महथी दक्षिण पंचायत स्थित सिरसी वार्ड 3 निवासी विनय कुमार यादव की दिल्ली के कोटला मुबारकपुर में निर्माणाधीन बिल्डिंग की दीवार गिरने से मौत हो गई। सहकर्मी और परिजनों द्वारा इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मलबा हटाकर शव को बाहर निकाला।

 

 

साथ ही शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव में इसकी जानकारी होने पर परिजनों में चीख पुकार मच गई। बताया जाता है कि युवक का शव छत विछत हो गया था। जिसके कारण परिजनों के द्वारा मृतक का अंतिम संस्कार वहीं करने की बात बताई गई है।

 

 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक गरीब परिवार से आता है। वह विगत 10 वर्षों से मजदूरी के लिए परदेश जाया करता था और वहां से मजदूरी करने के बाद अपने परिवार का भरण पोषण किसी तरह चलाया करता था। वह घर का एक मात्र कुमाऊं पुत्र था। जिसकी मौत बुधवार की शाम करीब 4:00 बजे दिल्ली के कोटला मुबारकपुर में निर्माणाधीन बिल्डिंग में मजदूरी करने के दौरान ही दीवार गिरने से हो गई।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!