राज्यस्तरीय युवा उत्सव में बेटियों ने झिझिया नृत्य में पहला स्थान प्राप्त कर परचम लहराया
Patna.दरभंगा सदर | नेहरू युवा केंद्र की ओर से पटना के रविन्द्र भवन में 31 जनवरी को आयोजित दो दिवसीय राज्यस्तरीय युवा उत्सव में दरभंगा की बेटियों ने परचम लहराया है। उत्सव का उद्घाटन राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने किया था।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में दरभंगा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। रिया कुमारी, तेजस्वी कुमारी, साक्षी कुमारी, काजल कुमारी, श्रुति कुमारी,रचना ठाकुर, रूपाली, सोनी, ब्यूटी, रचना रानी, सपना एवं श्रीधर के समूह ने मिथिला के लोक नृत्य झिझिया की शानदार प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया।