Wednesday, January 8, 2025
Samastipur

बेगूसराय में शादी के बाद बेटी को नहीं रख रहे थे ससुरालवाले; पहुंचे तो पिता,बेटे, बेटी को मारी गोली,तीनों की मौत

समस्तीपुर।बेगूसराय में शनिवार की देर शाम एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के गोविंदपुर वार्ड संख्या-9 की है। मृतक की पहचान उमेश यादव (60), राजेश कुमार (25) और नीलू कुमारी (20) के रूप में की गई है।

 

घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद SP मनीष मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं।बताया जा रहा है कि साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के श्रीनगर छर्रापट्टी निवासी उमेश यादव की बेटी लूसी कुमारी की शादी गोविंदपुर निवासी संजय यादव के बेटे ललन यादव से हुई थी। इस दौरान संजय यादव के परिवार के लोग अपने रिश्तेदार के यहां अकसर श्रीनगर छर्रापट्टी आते थे। नीलू भी बराबर अपनी बहन लूसी के घर गोविंदपुर जाती थी।

 

इसी दौरान नीलू और लूसी के देवर हिमांशु के बीच नजदीकियां बढ़ी। इसके बाद हाल ही में नीलू की शादी हिमांशु यादव के साथ हुई, लेकिन ससुराल वाले नीलू को रखना नहीं चाहते थे। इसके बाद आज शाम उमेश यादव अपने बेटे राजेश कुमार और बेटी नीलू के साथ गोविंदपुर पहुंचे और ससुरालवालों पर बेटी को घर में रखने का दबाव बनाने लगे।

 

तीनों के पहुंचते ही संजय यादव के परिजन आक्रोशित हो गए और पहले नीलू को गोली मारी। इसके बाद राजेश और उमेश यादव को भी गोली मार दी। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!