Monday, January 13, 2025
Dalsinghsarai

दलसिंहसराय:अंडर- 14 महिसारी मिनी मैराथन-2 का मंत्री ने किया उद्घाटन,जीते प्रतिभागियों को किया समानित 

दलसिंहसराय। अनुमंडल क्षेत्र के उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के उजियारपुर विधानसभा के महिसारी ग्राम, में खेल कूद प्रतियोगिता के क्रम में नयुवक संघ माँ सरस्वती पूजा समिति द्वारा आयोजित अंडर- 14 महिसारी मिनी मैराथन-2 का उद्घाटन सांसद सह गृह राज्य मंत्री नित्यनंद राय ने किया और प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया एवं सभी को सम्मानित किया।

 

 

इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ‘खेलो इंडिया’ के माध्यम से मोदी सरकार देश की युवा प्रतिभाओं को खेलों की ओर प्रेरित कर रही है।

 

 

जिससे खिलाड़ियों को अपनी वास्तविक क्षमता प्रदर्शित करने में सक्षम बनाया जा सके। खेल हमारे राष्ट्र के समग्र विकास के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण घटक है। भारत ने पिछले कुछ वर्षों में खेल के क्षेत्र में लगातार प्रगति की है एवं कई अंतर्राष्ट्रीय पदक जीते हैं। इस दौरान कई गणमान्य लोग मौजूद थे ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!