दलसिंहसराय;मेमोरियल क्रिकेट कप टूर्नामेंट पर त्रिमूर्ति डेयरी ने जमाया कब्जा,जगधर इलेवन बेगूसराय को 33 रनों से हराया
दलसिंहसराय स्थानीय बाजार समिति के प्रांगण में चल रहे राम लखन महतो मेमोरियल क्रिकेट कप टूर्नामेंट सीजन 3 का फाइनल मैच त्रिमूर्ति डेयरी इलेवन मकदमपुर सकरा और जगधर इलेवन बेगूसराय के बीच खेला गया.जिसमें त्रिमूर्ति डेयरी इस मैच को 33 रनों से जीत कर टूर्नामेंट कप को अपने नाम कर लिया!मैच का शुभारंभ राष्ट्रीय लोक जनता दल के प्रदेश महासचिव प्रशान्त कुमार पंकज,अम्बेदकर सब्जी मंडी के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण महतो,स्वामी विवेकानंद किसान संघ के अध्यक्ष विजय कुमार यादव उर्फ पहलवानजी सहित अन्य अतिथियों ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए किया.
मैच के दौरान टॉस त्रिमूर्ति डेयरी ने जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया.निर्धारित 20 ओवर खेलते हुए टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 145 रनों का टारगेट विपरीत टीम को दिया. टीम के बल्लेबाजों में करण वसु ने 28 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्के की मदद से सर्वाधिक 46 रन बनाये.वहीं अमन ने 27 रन, चंदन ने 24 रन एवं कप्तान हेमंत ने 14 रन बनाए.विपरीत गेंदबाजी करते हुए अमित ने 3 विकेट, चंदन और रासबिहारी ने 2-2 विकेट एवं गुड्डू और कृष्णा ने 1-1 विकेट हासिल किया!
जवाब में खेलते हुए जगधर इलेवन की टीम ने 16.5 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 111 रन ही स्कोर कर पाई.टीम के बल्लेबाजों में गोलू राजपूत ने 32 रन, गुड्डू यादव ने 21 रन, अमित ने 18 एवं चंदन ने 15 रनों का योगदान दिया.जबकि गेंदबाजी करते हुए कुंदन और करण वसु ने 3-3 विकेट, विक्रम ने 2 एवं नितेश और किसलय ने 1-1 विकेट हासिल किए।
इस मैच के बेस्ट प्लेयर करण वसु घोषित किये गए.जबकि टूर्नामेन्ट के बेस्ट प्लेयर विजेता टीम के कुंदन मलिंगा घोषित किये गए.विजेता टीम को विनर ट्रॉफी के साथ साथ 51 हजार एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी के साथ साथ 25 हजार की इनामी राशि आज के मुख्य अतिथि विधान पार्षद रामेश्वर महतो, प्रशान्त पंकज, रालोजद के जिलाध्यक्ष विनोद चौधरी सहित अन्य उपस्थित अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान की गई.वहीं दोनों टीम के खिलाड़ी मैडल द्वारा सम्मानित किए गए.इस दौरान मुख्य अतिथि विधान पार्षद रामेश्वर महतो ने दोनों टीम को बधाई देते हुए कहा कि खेल लोगों को आपस मे जोड़ने का काम करती है.वहीं क्रिकेट जैसे खेल से शरीर एवं मस्तिष्क तंदुरुस्त होता है.वही प्रशान्त पंकज ने कहा कि खेल में हार जीत लगी रहती है. एक जीतती है तो एक हारती है. हमें अपने कमजोरियो से सबक लेकर हार का कारण तलाशना चाहिए और आने वाले दिनों में बेहतर करना चाहिए.उन्होंने जीते टीम को बधाई दिया!
अम्पायर के रूप में नफीस हैदर एवं पंकज थे.स्कोरिंग का कार्य रूपक ऋषभ एवं चंद्रज्योति ने किया. जबकि गुरुदेव कुमार पटेल, शशि सिंह और मो. राजन की कॉमेंट्री पर दर्शकों ने इस मैच का भरपुर आनंद लिया.मौके पर डॉ. धर्मेन्द्र कुमार,सोनू चौधरी, राम पदार्थ महतो, मनोज राम, अरविंद कुशवाहा, मनोज सिंह, अजीत कुमार, चुनचुन गिरी, हरिश्चंद्र महतो, शंकर राम, अरविंद कुमार, प्रदीप कुमार, इमरान शकील, मो. आज़ाद, टूर्नामेंट कमिटी के नवनीत कुमार,मोहम्मद चाँद, सुभाष कुमार, रितेश पटेल, सितारा, कुंदन, अनीश, नीरज सहित काफी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे
!