Tuesday, December 24, 2024
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय:गुदरी पुल से बलान नदी में छलांग लगाने का विछित युवक ने किया प्रयास, पुलिस ने पकड़ा

दलसिंहसराय शहर के गुदरी रोड स्थित गुदरी पुल से बलान के पास से एक विछित युवक नदी में छलांग लगाने को लेकर पुल के दूसरे तरफ चला गया जिसे देख कर आसपास के लोग बचाने के लिए दौड़ पड़े तो कुछ ने डायल 112 को इसकी सुचना दिया. सुचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को काफी मसशक्त के बाद पकड़ अपने साथ थाना ले आई. युवक ने खुद को दरभंगा कुशेश्वर स्थान

रमाकांत राय के पुत्र विद्या सागर के रूप में बताया. उसने बताया कि वह और उसकी पत्नी मंजू देवी के साथ बम्बई से लोकमान्य तिलक से अपने घर दरभंगा जा रहा था.इसी दौरान किसी ने ट्रेन को रोक कर उसे निचे उतार दिया और सामान छीन लिया.जिसके बाद वह जंहा भी शिकायत लेकर गया सब उसी को उलटा चोर समझ लिया.उसका मोबाइल भी छीन लिया.वह इंसाफ के लिए नदी में कूदने जा रहा था.हालांकि युवक को देखने से उसका मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही थी .इस संबंध में थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन ने बताया कि सुचना पर पुलिस पुल पर से युवक को पकड़ कर लाई है.बात करने से उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं लगा रही है.पुलिस पुरे मामले कि छानबीन में जुटी है.

वही थाना क्षेत्र के दो अलग अलग मामलो में फरार चल रहे दो नामित अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया.इस संबंध में थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन ने बताया कि पिछले कई माह से मारपीट मामले में दो नामित अभियुक्त को पुलिस ने गुप्त सुचना पर गिरफ्तार किया है.जिसमें पहचान थाना क्षेत्र के नगरगामा निवासी जितेंद्र कुमार चौधरी के पुत्र आदित्य कुमार चौधरी एंव लोकनाथपुर निवासी देवेंद्र सिंह के पुत्र रोहन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!