Sunday, January 12, 2025
Dalsinghsarai

दलसिंहसराय:शिव जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में शहर में निकाला गया शोभा यात्रा

दलसिंहसराय।प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के वीआईपी कॉलोनी स्थित सेवाकेंद्र से आज गुरुवार को आयोजित होने वाली शिव जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में बुधवार को भव्य शोभा यात्रा निकाली गई.इसे हरी झंडी दिखाकर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.सीपी गुप्ता ने रवाना किया।

 

 

शोभायात्रा के वाहन पर अमरनाथ बाबा की भव्य झांकी सजाई गई थी.जिसके द्वारा भगवान शिव को सर्वोच्च, सर्वज्ञ, सर्व धर्ममान्य, सर्वशक्तिमान और सर्वोपरि दर्शाया गया.शोभायात्रा शहर के सभी प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए वापस स्थानीय सेवाकेंद्र पर आकर पूरी हुई. जिसमें सैकड़ों भाई-बहनों ने शिव ध्वज एवं शिव संदेश की तख्तियां लेकर हिस्सा लिया।

 

 

लोगों को व्यसन-बुराई व विकारों से मुक्त होने का संदेश देने के साथ-साथ थाना रोड स्थित बालमुकुंद की गद्दी में होने वाले शिव जयंती के आयोजन में आने हेतु निमंत्रण पत्र भी दिया गया.बीके सोनिका बहन ने कहा कि भगवान शिव से उनकी संतान होने के नाते अपना सच्चा हक जानने व लेने के लिए 88 वें शिव जयंती महोत्सव में अवश्य पधारें.शोभा यात्रा में मुख्य रूप से विजय भाई,विनोद भाई, विनोद ठाकुर भाई,जय जयराम भाई,मनोहर भाई,मंटून भाई,शिवजी भाई समेत सैकड़ों भाई-बहन शामिल हुए.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!