दलसिंहसराय;प्राचार्य को पीजी हेड बनने पर पूर्ववर्ती छात्रों ने किया सम्मानित
दलसिंहसराय.स्थानीय रामाश्रय बालेश्वर महाविद्यालय में शनिवार को इतिहास विभाग के स्नातकोत्तर विभाग के पूर्ववर्ती छात्रों के द्वारा कॉलेज के प्राचार्य सह मिथिला विश्व विद्यालय के इतिहास विभाग के हेड प्रो संजय झा को संघ के सचिव रंजीत कुमार राय और कोषाध्यक्ष अरुण कुमार के द्वारा पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित करते हुए बधाई दी ।
वही मौके पर सचिव ने यह भी उम्मीद प्रकट की कॉलेज के प्राचार्य को नई जिम्मेदारी मिलने पर कॉलेज एक नया आयाम प्राप्त करेगी। और छात्र हित मे महाविद्यालय काम करेगी। इस दौरान सभी छात्रों का प्राचार्य द्वारा हाल चाल जाना। मौके पर कॉलेज के सभी शिक्षक व छात्र-छात्राए मौजूद थीं।