Monday, December 23, 2024
Dalsinghsarai

दलसिंहसराय:महंत सुरेश झा स्मृति क्रिकेट कप टूर्नामेंट का दूसरा क्वॉर्टर फ़ाइनल मैच चखबीब ने जीता

दलसिंहसराय प्रखंड क्षेत्र ठाकुरवारि स्टेडियम कोनैला में चल रहे महंत सुरेश झा स्मृति क्रिकेट कप टूर्नामेंट का दूसरा क्वॉर्टर फ़ाइनल मैच रणवीर11 और चखबीब के बीच खेला गया. जिसमें रणवीर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.निर्धारित 20 ओवर के खेल में 9 विकेट पर 220 रन का लक्ष्य खड़ा किया.रणवीर11 के तरफzz से सर्वाधिक रन सोनू ने 20 गेंदों में 7 छक्का के मदद से 48 रन की पारी खेली.लक्ष्य हासिल करने उतरी चखबीब की टीम 14.5 ओवर में 5 विकेट पर 221 रन का लक्ष्य आसानी से प्राप्त कर लिया.

 

 

 

चखबीब के रिंकू यादव ने 31 गेंद में 110 रन की पारी खेली जिसमें 15 छक्के शामिल थे.वहीं अशोक ने 31 गेंद में 75 रन की पारी खेलकर चखबीब का जगह सेमीफाइनल में सुनिश्चित कर दिया.

 

 

आज के मुख्य अतिथि अभिनव आनंद और धर्मेंद्र दास ने रिंकू सिंह को मैंन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया.निर्णायक की भूमिका सद्दाम एवं अनोखे ने निभाया.स्कोरिंग का कार्य निरंजन महतो एवं रंकज शर्मा ने किया.वहीं उद्घोषक का कार्य निरज राज एवं धर्मेन्द्र दास ने किया.मौके पर आयोजक पुरुषोत्तम भारद्वाज,मनीष ईश्वर,मनोज ईश्वर,सदन ईश्वर,त्रिलोकी मेहता,पप्पू शर्मा, लाल बाबुराय,नीलेश भारद्वाज इत्यादि उपस्थित थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!