Friday, January 10, 2025
Dalsinghsarai

दलसिंहसराय:महंत सुरेश झा स्मृति क्रिकेट कप टूर्नामेंट का पहला क्वॉर्टर फ़ाइनल मैच गौतम 11 जीता

दलसिंहसराय प्रखंड क्षेत्र के कौनेला स्थित ठाकुरवारि स्टेडियम कोनैला में चल रहे महंत सुरेश झा स्मृति क्रिकेट कप टूर्नामेंट का पहला क्वॉर्टर फ़ाइनल मैच गौतम 11 बेगूसराय और नाजिरपूर के बीच खेला गया.जिसमें नाजिरपूर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.निर्धारित 16 ओवर की खेल 9 विकेट पर 172 रन का लक्ष्य खड़ा किया.नाजिरपूर के तरफ से सर्वाधिक रन नीरज ने 18 गेंदों में 45 रन बनाया.जबाव में लक्ष्य हासिल करने उत्तरी गौतम11 की टीम 13 ओवर में 4 विकेट पर 173 रन का लक्ष्य आसानी से प्राप्त कर लिया।

 

 

 

और सेमीफाइनल में गौतम 11 ने अपना जगह सुनिश्चित किया. मुख्य अतिथि प्रो• सत्यसंध भारद्वाज और पंकज ईश्वर ने सोनू को मैंन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया.मौके पर निर्णायक की भूमिका सद्दाम एवं धर्मेंद्र दास ने किया.स्कोरिंग का कार्य निरंजन महतो एवं रंकज शर्मा ने किया.उद्घोषक का कार्य निरज राज एवं गुंजन झा ने किया.मौके पर आयोजक पुरुषोत्तम भारद्वाज,भुवनेश्वर ईश्वर,मनोज ईश्वर,सदन ईश्वर,त्रिलोकी मेहता,पप्पू शर्मा,लाल बाबु राय,नीलेश भारद्वाज इत्यादि उपस्थित थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!