दलसिंहसराय:मजदूर कि बेटी ललिता बनी सहायक जिला योजना पदाधिकारी,ग्रामीणों ने किया सम्मानित
दलसिंहसराय प्रखंड क्षेत्र के नगरगामा वार्ड 05 निवासी मजदूर परिवार अवधेश दास और माँ मीरा देवी ( पंच)की बेटी ललिता कुमारी ने बीएसएसई परीक्षा पास कर सहायक जिला योजना पदाधिकारी बनकर गांव सहित पुरे समस्तीपुर जिले का नाम रौशन किया है. इसे लेकर गांव में जश्न का माहौल है।
बेटी की सफलता पर पूरा गांव बधाई दे रहा है.गुरुवार को ललिता कि सफलता पर पंचायत के सरपंच उमेश मंडल ,उपमुखिया रौशन कुमार चौधरी, उप सरपंच मुकेश कुमार सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने घर पर पहुंचकर ललिता कुमारी को मिथिला विधिविधान से सम्मानित किया।
गांव के ही रामइकबाल दास, तुरंतलाल दास, मनोज राय, राजेश चौधरी आदि लोगों ने इस सफलता पर बधाई और हर्ष जताया.