नेशनल नीडजाम अंडर 16 में दलसिंहसराय के तीन छात्राओं का चयन
दलसिंहसराय अहमदाबाद में आयोजित नेशनल नीड जाम अंडर 16 में दलसिंहसराय के तीन छात्राओं का चयन हुआ जिसे लेकर खिलाड़ियों में हर्ष का माहौल है।
आर बी कॉलेज मैदान में एथलेटिक्स अभ्यास कर रहे तीन छात्र खुशी कुमारी, मोहिनी कुमारी एवं राजधानी कुमारी का राष्ट्रीय स्तर पर हो रहे एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु चयन हुआ है. यह जानकारी कोच वीरेंद्र कुमार देते हुए बताया कि इसी माह 16 फरवरी से मैच शुरू होगा.अब दलसिंहसराय कि बेटियां भी राष्ट्रीय स्तर पर नाम कमाएगी.इसे लेकर उन्होंने तीनो छात्रों को शुभकामना दिया.