Friday, January 10, 2025
Dalsinghsarai

दलसिंहसराय:अवैध संबध में पति पत्नी ने मिलकर किशोरी को एग रॉल में जहर देकर मार डाला,आरोपी पति – पत्नी गिरफ्तार

दलसिंहसराय : उजियारपुर थाना क्षेत्र के नाजीरपुर बाबूपोखर के पास मिली नाबालिक किशोरी की शव मिलने के मामले का डीएसपी मो नजीब अनवर ने खुलासा किया है । डीएसपी ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि नाबालिक की हत्या अवैध संबध के कारण हुई है । अवैध संबध रखने वाले पारोसी ने ही अपनी पत्नी के दबाव में आकर पति पत्नी ने मिलकर किशोरी को एग रॉल में जहर देकर हत्या कांड को आजम दिया था ।

 

 

 

आरोपी घटहो ओपी क्षेत्र के सुल्तानपुर घटहो निवासी रामकांत मेहता के पुत्र राजकुमार मेहता उर्फ रामकुमार मेहता और उसकी पत्नी संजू देवी के साथ शव को ठिकाने लगाने के लिए उपयोग की गाई महिद्रा एक्सयूवी 500 कार को जब्त किया गया । उन्होंने ने बताया कि 3 फरवरी को उजियारपुर थाना क्षेत्र के नाजीरपुर बाबूपोखर के पास एक नाबालिक किशोरी की शव मिला था। जिसकी पहचान घटहो ओपी क्षेत्र सुल्तानपुर घटहो निवासी राम प्रसाद महतो की पुत्री फुलशुरान कुमारी के रूप में की गई थी।

 

 

 

 

मृतका की मां के आवेदन पर उजियारपुर पुलिस ने कांड दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया था। उजियारपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार घटहो ओपी अध्यक्ष मंजुला मिश्रा ने मानवीय सूचना और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर दोनो पति – पत्नी को गिरफ्तार कर गहन पूछताछ किया तो पूरे मामले का पर्दाफाश हो सका।प गिरफ्तार आरोपी राजकुमार मेहता उर्फ रामकुमार मेहता ने बताया कि गांव की उस नाबालिक लड़की के साथ उसका अवैध संबध था। एक दिन संबध बनाने के दौरान उसकी पत्नी संजू देवी ने देख लिया । जिसके बाद मेरी पत्नी मुझपर दबाब बना रही थी कि या तो मैं उस लड़की की हत्या करूं या वह उसकी हत्या कर देगी।

 

 

 

इसी दबाव में आकर उसने अपनी पत्नी संजू देवी के साथ योजना बनाकर नाबालिक किशोरी को एग रॉल में जहर देकर उसकी हत्या कर दिया। हत्या के बाद शव को एक कंबल में लपेट कर एक महिद्रा एक्सयूवी 500 कार से शव को ठिकाना लगाने के लिए उजियारपुर थाना क्षेत्र के बाबूपोखार के पास फेक दिया था ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!