Sunday, January 19, 2025
Dalsinghsarai

घटहो थाना का दलसिंहसराय डीएसपी ने फीता काटकर किया उद्धघाटन, लोगों को दिया बधाई 

दलसिंहसराय। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नजीब अनवर सर्किल इंस्पेक्टर नीरज तिवारी, थानाध्यक्ष मंजूला मिश्रा सहित क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों ने सोमवार को संयुक्त रूप से घटहो थाना का उद्घाटन फीता काटकर किया। इस मौके पर पुलिस उपाधिक्षक नजीब अनवर ने बताया कि मुख्यालय की ओर से घटहो ओपी को थाना बनाया गया है।

 

 

थाने में जो व्यवस्था या अन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध होगी। अब इस थाना में कांड दर्ज हो सकेगा। सब इंस्पेक्टर रैंक के पदाधिकारी को थानाध्यक्ष बनाया गया है। सबों के सहयोग से बेहतर पुलिसिंग देने की बात डीएसपी ने कही। ज्ञात हो कि थाना पूर्व में सहायक थाना के रूप में स्थापित था। यहां के सभी मामले को दलसिंहसराय थाना, सरायरंजन, विद्यापति थाना भेजना पड़ता था। वही बीते दिनों पुलिस मुख्यालय की ओर से सहायक थाना घटहो को पूर्ण थाना बना दिया गया है।

 

 

सहायक थाना को थाना बनने को लेकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों तथा आम लोगो मे काफी खुशी है। इस अवसर पर सोमवार को थाना परिसर को भव्य तरीके से सजाया गया था। थाना के उद्घाटन के आयोजन के मौके पर पहुंचने वाले आगंतुको एवं जनप्रतिनिधियों के बीच लड्डू बाँटी गई। मौके पर क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि, समाजसेवी व प्रबुद्धजन मौजूद थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!