Tuesday, February 25, 2025
Dalsinghsarai

दलसिंहसराय ब्रेकिंग :गिट्टी लदी ट्रक सड़क पर पलटी, ट्रक के नीचे दबने से चाचा भतीजा की दर्दनाक मौत  

दलसिंहसराय। दलसिंहसराय – विद्यापति नगर रोड के सरदार गंज के पास ओवर लोडिंग गिट्टी लदी ट्रक अचानक स्पेंसन के टूटने से सड़क पर पटक गई। इस दौरान पास से बाइक से गुजर रहे चाचा भतीजा की ट्रक और गिट्टी के नीचे दबने से दबकर गया । जिससे मौके पर ही दोनो की मौत हो गई । घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगो ने चार चार जेसीबी बुलाकर दो घंटे की मशक्त के बाद गिट्टी हटकर आज ट्रक को उठाया ।

 

 

जिसे बाद दोनो शव को बाहर निकाला गया। मृतक की पहचान बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के समसीपुर वार्ड तीन निवासी पोचो राय (50) और विशो राय के पुत्र गोपाल राय (35) के रूप में किया गया है । बताया जाया है दोनो मृतक रिस्ते में चाचा भतीजा था। लोगो के अनुसार मृतक गोपाल राय अपने चाचा पोचो राय के साथ दलसिंहसराय के सरदार गंज स्थित अपने बहनोई दीपक के ट्रेक्टर गैराज पर ट्रैक्टर का समान ठीक करने के लिए जा रहा था । इसी दौरान बाइक पर गिट्टी लदी ट्रक दोनो पर पलट गया। जिससे दोनो ट्रक और गिट्टी के नीचे दब गया । इधर घटना की सूचना पर हजारों की संख्या में लोगो की भीड़ उमड़ गई थी। इस दौरान अक्रोशित लोगो ने मौके पर पहुंची डायल 112 की वाहन क्षतिग्रत कर दिया ।

 

 

पुलिस की कार्रवाई से नाराज लोगो ने किया सड़क जाम

 

 

घटना से घुसाए लोगो ने पुलिस की तत्परता पर सवाल खड़े करते हुए मृतक के स्वजनो को मुआवजे की मांग करते हुए सरदार गंज के पास एनएच 28 सड़क जाम कर दिया ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!