Sunday, January 12, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय: 88वां त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव का आयोजन, लोगों को शांति के लिए धार्मिक जीवन जीने का दिया संदेश

दलसिंहसराय,प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के वी.आई.पी. कॉलोनी स्थित सेवाकेंद्र द्वारा 88वां त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव शहर के थाना रोड स्थित बालमुकुंद पूरणमल के गद्दी में उत्साह पूर्वक मनाया गया.उद्घाटन एसडीओ प्रियंका कुमारी, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.एके राय,समस्तीपुर से पधारी बीके सविता बहन,बीके तरुण ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

 

 

 

 

एसडीओ ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज के तनाव-अशांति के समय इस तरह के आयोजन के द्वारा आपने समाज में शांति-संचार का जो भगीरथ कार्य किया है वह सराहनीय है.बीके सविता बहन ने कहा कि हम सभी परमात्मा को एक मानते हैं लेकिन उस एक की सत्य पहचान ना होने के कारण हम उनसे अपना संबंध जोड़ कर प्राप्ति नहीं कर पाते.जब वह स्वयं आकर अपना परिचय हमें देते हैं तभी हमारा संबंध उनसे जुड़ता है.इसलिए उन्हें सदाशिव स्वयंभू कहा जाता है.उन्होंने सभी से परमात्मा के अवतरण काल संगम युग, जो अभी चल रहा है,में उनसे संबंध जोड़ जीवन को प्राप्तियों से भरपूर करने का आह्वान किया।

 

 

 

बीके तरुण ने परमात्मा के सत्य परिचय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि परमात्मा उसे कहेंगे जो सर्वोच्च,सर्व धर्ममान्य,सर्वज्ञ, सर्वोपरि और सर्वशक्तिमान हो.ये सारी बातें एक परमात्मा शिव पर ही लागू होती हैं.बाकी सब देव आत्माएं,धर्मात्मायें या महान आत्माएं हैं.उस परमात्मा पिता का नाम शिव,रूप निराकार ज्योति बिंदु स्वरूप, घर परमधाम और कर्तव्य इस कलियुगी सृष्टि को पावन सतयुगी सृष्टि बनाना है।

 

 

वह अपना दिव्य कर्तव्य करने इस भारत भूमि पर अवतरित हो चुके हैं.वह अपना कर्तव्य ब्रह्मा, विष्णु, शंकर के द्वारा करते हैं इसलिए उन्हें त्रिमूर्ति शिव भी कहते हैं.कार्यक्रम को डॉ.अशोक कुमार, डॉ. शुभम कुमार, डॉ. आशा कुमारी, डॉ.सुधा रानी ने भी संबोधित किया.स्वागत भाषण एवं कार्यक्रम का संचालन सोनिका बहन ने किया.धन्यवाद ज्ञापन राम विनोद सिंह ने किया.कार्यक्रम के अंत में शिव ध्वजारोहण कर सभी से शुभ संकल्प करवाया गया और प्रसाद वितरण किया गया.कार्यक्रम में विद्या सागर , शिक्षक शैलेन्द्र कुमार ,सुमित कुमार,विजय साह,विनोद ठाकुर, जय जय राम साह,रौशन शर्मा,मंटून साह समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!