Saturday, January 4, 2025
dharamDalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय :शिवलिंग का पुनः स्थापना को लेकर 251 कन्याओं के साथ निकाला गया कलश शोभा यात्रा

दलसिंहसराय शहर के लोकनाथपुर गंज रोड में स्थित शंकर जी का बाबा दुखःहरण नाथ मंदिर में शिवलिंग का पुनः स्थापना को लेकर रविवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाला गया.घोड़ा,बैंड बाजा के साथ 251कन्याओं व शहरवासियों के द्वारा शोभा यात्रा मंदिर से शुरू होकर गंज रोड होते हुए मालगोदाम रोड, घाट नवादा, गोला पट्टी, थाना रोड, वीआईपी कलोनी,चकदेवी पोखर होते हुए पुनः मंदिर परिसर में आकर समाप्त हुआ।

शोभा यात्रा में संजय साह, रविशंकर पोद्दार, राजेश पासवान, श्रवण कुमार पोद्दार, अशोक महतो, विजय पोद्दार, जगदीश महतो, विजय साह, जयंत पोद्दार, अविनाश राज,शंभू महतो,लक्ष्मी पोद्दार, नगीना साह, संजीव कुमार पोद्दार, मनोज पोद्दार सहित कई शहर वासी मौजूद थे.इस दौरान मंदिर में विधिवत पूजा पाठ के साथ मंत्र उच्चारण के बाद शिवलिंग कि पुनः स्थापना किया गया और लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!