Wednesday, January 22, 2025
Dalsinghsarai

दलसिंहसराय:राजकीय प्राथमिक अभ्यासशाला के बच्चों को मिले स्कूल बैग तो खिल उठे चेहरे

दलसिंहसराय प्रखंड के रामपुर जलालपुर स्थित राजकीय प्राथमिक अभ्यासशाला में बच्चों के बीच बैग वितरण किया गया.कक्षा पहली से तीसरी कक्षा तक के 79 बच्चों को विद्यालय के प्रधानाध्यापक गोपाल कुमार की उपस्थित मुख्य अतिथि शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय के व्यख्यता अर्चना कुमारी ने बच्चो के बीच एफएलएन किट ( स्कूल बैग ) का वितरण किया.स्कूल बैग पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठा।

 

 

 

वही अर्चना कुमारी ने बच्चो से कहा कि सरकार ने बिहार शिक्षा परियोजना के माध्यम से सभी बच्चों को इसलिए बैग उपलब्ध कराया है ताकि उसमें पुस्तक आदि लेकर बेहतर ड्रेस के साथ विद्यालय पहुंचकर अध्ययन का कार्य कर सकें. आप सभी नियमित बैग लेकर विद्यालय पहुंचे. विद्यालय सभी को बेहतर शिक्षा देने की दिशा में गंभीर है जरुरत है मन लगाकर पढ़ने की जो भी पढ़ाई विद्यालय में होती है उसे घर में पहुंचकर अभ्यास करने का प्रयास करें.विख्यात राजकुमार ने कहा कि शिक्षा ऐसी वस्तु है जिसे लेकर अपने आप को संस्कारित कर सकते हैं।

 

 

अभी से ही संस्कारित रहें, प्रतिदिन अध्ययन का कार्य करें.अपने स्वास्थ्य आदि पर भी ध्यान दें.यदि शिक्षकों के बताए रास्ते पर चलेंगे तो निश्चित रूप से उन्नति होगी.मौके पर शुभवम कुमार, ज्योति सिंह, सचिन कुमार ,सोनम कुमारी, पीटीईसी रामपुर जलालपुर के एडमिन कंसलटेंट सोनू सुमन उपस्थित थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!