समस्तीपुर जिले का दो लाख के इनामी बदमाश को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार,झाझा रेलवे स्टेशन से धराया
समस्तीपुर.जिले के टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल दो लाख रुपए का इनामी बदमाश बैजू महतो को राज्य एसटीएफ की टीम ने झाझा स्टेशन से गिरफ्तार किया। अपराधी को मोहिउद्ददीननगर पुलिस ने आर्म्स एक्ट के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा है। गिरफ्तार बदमाश जिले के दलसिंहसराय थाने के गौसपुर गांव निवासी हरेराम महतो उर्फ हरेराम सिंह का पुत्र है। बदमाश पर समस्तीपुर के अलावा बेगूसराय थाना क्षेत्र के कई थानों में लूट, डकैती सहित आर्म्स एक्ट से जुड़े मामले दर्ज है। जिसमें इसकी तलाश की जा रही थी।
हाल ही में राज्य सरकार ने इस बदमाश पर दो लाख रुपए का इनाम का घोषित किया था। उधर, पटोरी के डीएसपी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि इस बदमाश को अभी मोहिउद्ददीननगर के मामले में जेल भेजा जा रहा है। अन्य मामलों में भी इसे रिमांड किया जाएगा।बैजू 31 दिसंबर की रात थाने के टोटहा पुल के पास अपने सहयोगी के साथ लूट की साजिश रच रहा था। लेकिन इसकी भनक पुलिस को लग गई थी। गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष गौरव प्रसाद ने छापेमारी की तो पुल के पास से कई लोगों को पकड़ा गया था। हालांकि इस दौरान बैजू फरार हो गया था।
बदमाशों के पास गांजा बरामद किया गया था
थानाध्यक्ष के बयान पर बैजू महतो समेत 14 लोगों को आरोपी बनाया गया था। इन बदमाशों के पास गांजा भी बरामद किया गया था। जिसके बाद इसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी।