Sunday, January 12, 2025
Patna

बिहार मे स्वास्थ्य महकमे की हालत कुत्ते बेड पर मरीज फर्श पर,अस्पताल का वीडियो वायरल..

पटना।बिहार में स्वास्थ्य महकमे की हालत क्या है इसकी दो बड़ी तस्वीर जमुई से सामने आई है। जहां एक तरफ बंध्याकरण के ऑपरेशन के बाद मरीजों को बेड नहीं होने के कारण जमीन पर सुला दिया गया था। वहीं दूसरी तरफ एक अस्पताल में मरीज के लिए लगाए गए बेड पर एक कुत्ता आराम फरमाता हुआ दिखा। दोनों ही तस्वीर जमुई जिले की है।

 

 

मामला जमुई के लक्ष्मीपुर रेफरल अस्पताल से जुड़ा हुआ है। जहां बुधवार को यह तस्वीर सामने आई, जिसमें एक कुत्ता अस्पताल में मरीजों के लगाए गए बेड पर आराम फरमाता दिखा। एक युवक ने इसका वीडियो बना लिया, लेकिन अस्पताल के किसी भी पदाधिकारी या कर्मियों को इसकी भनक तक नहीं लग सकी। जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो मंगलवार शाम का बताया जा रहा है।

 

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अस्पताल परिसर पूरी तरह से सुनसान पड़ा हुआ है। ड्यूटी पर ना तो कोई गार्ड तैनात है, न ही कोई चिकित्सक,ना कोई कर्मी मौजूद है।बताते दे दो दिन पूर्व ही जमुई जिले के बरहट प्रखंड के मलयपुर उपस्वास्थ्य केंद्र से एक ऐसी तस्वीर सामने आई थी,जहां बंध्याकरण ऑपरेशन के बाद कई महिलाओं को जमीन पर सुला दिया गया था।

 

 

सिविल सर्जन डॉ. कुमार महेंद्र प्रताप ने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी मीडिया के द्वारा मिली है। उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रबंधन और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को फटकार भी लगाई गई है और उन्हें नसीहत दी गई है कि आगे कभी भी ऐसी घटना फिर से ना हो।उन्होंने कहा कि इस मामले में भी एक्शन लिया जाएगा और भविष्य में ऐसी चीज नहीं होगी इसका भी ख्याल रखा जाएगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!