Monday, January 13, 2025
Patna

बिहार मे ट्रेन में यात्रियों से पैसे वसूलते हुए पकड़े गए सात किन्नर, रेलवे लगाएंगा जुर्माना

पटना। बक्सर। ट्रेन में सफर के दौरान प्राय: यात्रियों को किन्नरों की जबरदस्ती पैसा उगाही का शिकार होना पड़ जाता है।इस संबंध में लगातार मिल रही शिकायतों के बाद मंगलवार को रेल पुलिस द्वारा अभियान चलाते हुए सात किन्नरों को रंगे हाथ पकड़ने के बाद उन्हें जुर्माना के लिए रेलवे दंडाधिकारी के पास भेज दिया गया।

 

इसके अलावा महिला कोच में यात्रा करते सात लोगों को गिरफ्तार करते हुए रेल पुलिस ने अग्रेतर कार्रवाई के लिए रेलवे कोर्ट आरा भेज दिया है।

 

पुरुष यात्रियों से अभद्रता की मिल रही थीं शिकायतें

इस संबंध में जानकारी देते आरपीएफ पोस्ट निरीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि रेल यात्रियों द्वारा ट्रेन में सफर के दौरान किन्नरों द्वारा जबरदस्ती पैसे वसूले जाने की लगातार शिकायतें मिल रही थी। इस क्रम में कई दफा महिला यात्रियों की मौजूदगी में भी पुरुष यात्रियों के साथ काफी अभद्रता किए जाने की शिकायतें मिल रही थी।

 

सूचना के आलोक मेंं मंगलवार को विशेष टीम का गठन करते हुए एकसाथ कई ट्रेनों में छापेमारी की गई। इस दौरान विभिन्न ट्रेनों में यात्रियों से जबरन पैसा वसूल करते सात किन्नरों को रंगे हाथ पकड़ लिया गया।सभी को आरपीएफ पोस्ट पर लाकर उन्हें चेतावनी देते हुए यह समझाया गया कि वे रोजगार के अन्य विकल्पों की तलाश करें अथवा सरकार के किसी योजना का लाभ लेते हुए अपना जीविकोपार्जन करें।

 

इसके अलावा वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर महिला कोच से यात्रा करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करते सात यात्रियोंं को पकड़ा गया। पकड़े गए सभी को आवश्यक कार्रवाई के लिए रेलवे कोर्ट आरा भेज दिया गया।”

Kunal Gupta
error: Content is protected !!