Sunday, January 12, 2025
Patna

बीजेपी मे सभी दलों के कचरा को इकठ्ठा किया जा रहा,3 मार्च को पटना आएं,लालू ने बुलाया है’:तेजस्वी 

पटना।तेजस्वी प्रसाद यादव अपने जन विश्वास यात्रा के तीसरे दिन छपरा के मढौरा पहुंचे। मढौरा में 12 बजे से कार्यक्रम होना था लेकिन 4 घंटे लेट चार बजे तेजस्वी यादव कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। तेजस्वी यादव ने 40 मिनट तक मौजूद भीड़ को संबोधित किया। अपने 17 महीने के कार्यकाल को गिनाया। उन्होंने कहा कि पहले सभी कहते थे कि नौकरी कैसे दी जाएगी? पैसा कहां से आएगा। हम लोग आए तो एक साथ दो लाख लोगों को सिर्फ शिक्षा विभाग में नौकरी दी।

 

 

तेजस्वी ने भाजपा को डस्टबिन कहते हुए कहा कि यहां सभी दलों के कचरा को इकठ्ठा किया जा रहा है। स्थानीय विधायक और पूर्व मंत्री जितेंद्र राय के बारे में तेजस्वी यादव ने कहा कि इन्होंने स्पोर्ट्स पॉलिसी बनाई, इसमें खेलकर मेडल जीतने वालों को भी नौकरी देने का प्रावधान किया गया। कला संस्कृति विभाग के मंत्री भी जितेंद्र राय थे और उन्होंने श्रेष्ठ कलाकारों को भी नौकरी देने की व्यवस्था की।

 

 

तेजस्वी यादव ने अपने भाषण के दौरान अपने समर्थकों से कहा कि 3 मार्च को सब लोग पटना आइए, लालू जी बुलाए हैं। आगे की रणनीति पर तेजस्वी ने कहा कि हमको और कुछ नहीं बस आप लोगों का साथ और बिहार के विकास के लिए एक मौका चाहिए।

 

 

बता दें कि कार्यक्रम का आयोजन पूर्व खेल मंत्री जितेंद्र राय की देखरेख में सम्पन्न हुआ। मढौरा के कार्यक्रम स्थल सहित मुख्य मार्ग और बाज़ार में राजद पार्टी के नेताओं ने बैनर पोस्टर से पाट दिया था। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने 40 मिनट तक मौजूद भीड़ को संबोधित किया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!