Saturday, November 23, 2024
Patna

BPSC को नहीं मिल रहा स्थाई अध्यक्ष,अतुल प्रसाद के कार्यकाल पूरा होने के बाद आंतरिक व्यवस्था की गई

पटना।BPSC अध्यक्ष अतुल प्रसाद के कार्यकाल पूरा होने के सात दिन बाद आयोग के चेयरमैन के कर्तव्य निर्वाहन के लिए आंतरिक व्यवस्था की गई है। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी किया गया है। आयोग के सबसे सीनियर सदस्य इम्तियाज अहमद को अध्यक्ष पद के कार्यों का निर्वाहन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 26 फरवरी को इनका भी कार्यकाल पूरा हो रहा है। उनका कार्यकाल पूरा होने के बाद प्रो.दीप्ति कुमारी ये जिम्मेदारी संभालेंगी।

 

 

सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी की अधिसूचना

 

सामान्य प्रशासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि भारत संविधान के अनुच्छेद-316 (1A) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्यपाल की ओर से बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष की नियमित नियुक्ति होने तक इम्तियाज अहमद करीमी को उनके कार्यकाल समाप्ति की तिथि 26 फरवरी 2024 तक के लिए कार्यभार दिया जा रहा हैं इस अवधि के बाद यानी इम्तियाज करीमी का कार्यकाल समाप्त होने के बाद प्रो.दीप्ति कुमारी, सदस्य, बिहार लोक सेवा आयोग को अध्यक्ष के कर्तव्यों के निर्वहन हेतु प्राधिकृत किया जाता है।

 

12 फरवरी को अतुल प्रसाद का कार्यकाल हुआ पूरा

 

पूर्व आईएएस अधिकारी अतुल प्रसाद ने बीपीएससी अध्यक्ष का कार्यकाल 12 फरवरी 2024 को पूरा किया है। उनके कार्यकाल पूरा होने के बाद से यह पद खाली है। सत्ता की गलियारों में कई आईएएस को लेकर चर्चाएं खूब रही, लेकिन सामान्य प्रशासन विभाग ने आंतरिक व्यवस्था का आदेश जारी कर दिया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!