Thursday, January 16, 2025
Patna

Breaking News;लखीसराय में सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत, 6 लोग जख्मी

Breaking News;Patna.:लखीसराय। जिले के रामगढ़ चौक थानान्तर्गत बिहरौरा के समीप ट्रक एवं ऑटो की आमने-सामने की टक्कर में नौ लोगों की मौत हो गई। जबकि छह लोग गंभीर रूप से जख्मी है। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा। सभी घायलों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। मृतकों में एकमात्र ऑटो चालक तेतरहट थानान्तर्गत महिसोना मकरा टोला के महावीर गोस्वामी के पुत्र मनोज गोस्वामी (35 वर्ष) की पहचान हो पाई है।

 

 

ऑटो चालक 12 बजे रात में आटो लेकर लखीसराय रेलवे स्टेशन जाने के लिए घर षे निकला था। संभावना जताई जा रही है कि लखीसराय रेलवे स्टेशन पर किसी ट्रेन से उतरने वाले लोगों को कहीं पहुंचाने कू लिए आटो पर बैठाकर ले जा रहा था। मृतकों की पहचान करने का प्रयास जारी है।”

Kunal Gupta
error: Content is protected !!