Sunday, January 12, 2025
Patna

प्रखंड तकनीकी प्रबंधक व सहायक तकनीकी प्रबंधक के लिए चयनित अभ्यर्थियों को दिया गया नियुक्ति पत्र 

पटना। समाहरणालय पूर्णिया। राज्य स्तर पर कृषि विभाग अन्तर्गत नियुक्ति / नियोजन पत्र का वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार के द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया तथा जिसका सजीव प्रसारण जिला मुख्यालय में किया गया।

 

साथ ही जिला स्तर पर प्रखंड तकनीकी प्रबंधक के 08 पद एवं सहायक तकनीकी प्रबंधक के 17 रिक्त पदों पर पूर्णिया जिला के लिए चयनित अभ्यर्थियों को श्रीमती साहिला, भा०प्र०से०, उप विकास आयुक्त, पूर्णिया के द्वारा प्रज्ञान सभागार, समाहरणालय, पूर्णिया में नियुक्ति पत्र वितरित किया गया।

 

श्री सुधीर कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी-सह-परियोजना निदेशक, आत्मा, पूर्णिया एवं उप परियोजना निदेशक, आत्मा, पूर्णिया के द्वारा नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले सभी अभ्यर्थियों को कृषि विभाग में उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कृषि विभाग के कार्यक्रम को सफलतापूर्वक क्रियान्वयन हेतु प्रेरित किया गया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!