Thursday, January 23, 2025
Samastipur

BJP सांसद रवि किशन ने कहा- जल्द सीएम नीतीश से मिलकर इंडस्ट्री स्थापना की करेंगे बात

समस्तीपुर.भोजपुरी फिल्म स्टार व भाजपा सांसद रवि किशन सोमवार को निजी कार्यक्रम में समस्तीपुर पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बिहार में अब एनडीए की सरकार बन गई है। जल्द ही सीएम नीतीश कुमार से मिलकर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की स्थापना को लेकर बात करेंगे। ताकि बिहार में भी उत्तर प्रदेश की तरह भोजपुरी फिल्म को बढ़ावा मिले। बिहार के लाखों कलाकर हैं जिसके लिए नीतीश कुमार से विचार करने को कहेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में योगी सरकार इसको बढ़ावा दे रही है।

 

युवा और कलाकारों को रोजगार भी मिल रहा

 

युवा और कलाकारों को रोजगार भी मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश व यूपी की तर्ज पर बिहार का भी विकास किया जाएगा। इसके लिए प्रधानमंत्री ने नीतीश कुमार के साथ मिलकर योजना बनाई है। मोदी हैं तो सब मुम्किन है। अब बिहार में विकास होगा। सभी युवा आगे बढ़ेंगे। चाहे वह किसी भी जाति-घर्म से हों।

 

उन्होंने कहा कि पूरा देश राम मय है। मोदी के नेतृत्व में गरीबों का विकास हो रहा है। देश में जो कोई भी आखिरी पंक्ति में है, उन तक विकास की किरण पहुंचाने का काम किया जा रहा है। केंद्र जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है।

सांसद के जाने के बाद भी सड़क 2 घंटे तक जाम

 

रवि किशन के शहर के बड़ी मस्जिद रोड में आने की सूचना पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। पैदल आने-जाने वालों को भी परेशानी उठानी पड़ी। रवि किशन के जाने के बाद भी करीब दो घंटे तक यातायात व्यवस्था चरमराई रही। इस दौरान समस्तीपुर-रोसड़ा पथ पर जाम से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!