67वीं नेशनल स्कूल गेम में बिहार का बेटा धीरेन ने जीता कांस्य पदक
पटना।sport।गोपालगंज| रांची में आयोजित 67वीं नेशनल स्कूल गेम में धीरेन कुमार यादव ने कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। गोपालगंज जिला वूशु संघ के महासचिव मास्टर सोनू ने बताया की गोपालगंज के धीरेन कुमार यादव 48 किलो वजन में नेशनल स्कूल गेम में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर जिला और राज्य का नाम रोशन किया है।
मेडल जीतने पर धीरेन यादव के माता-पिता और उनके गांव के लोग काफी खुश हैं। मेडल जीतने पर बिहार वूशु के महासचिव श्रीमती सुमन मिश्रा के द्वारा बधाई दिया गया है।