Monday, December 23, 2024
Patna

जूनियर नेशनल हैंडबॉल की बिहार टीम में शामिल पांच बेटियों को मिले सिल्वर मेडल

पटना।sports;छपरा।45 वीं जूनियर बालिका नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता में उपविजेता बन बिहार ने रजत पदक प्राप्त किया। 18 सदस्यीय बिहार टीम में शामिल सारण की पांच बेटियों को रजत पदक मिलने से खिलाड़ियों एवम खेल प्रेमियों में उत्साह है। हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में 27 से 31 जनवरी तक सारण के बनियापुर बड़ा लौवा संत जलेश्वर एकेडमी में आयोजित इस प्रतियोगिता में बिहार टीम की कैप्टन सारण की निधि कुमारी ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए बेस्ट गोलकीपर का खिताब अपने नाम किया था ।

 

 

बिहार टीम में शामिल रजत पदक प्राप्त करने वाले सारण के खिलाड़ियों में निधि कुमारी , मुस्कान कुमारी, तृप्ति कुमारी एवम पम्मी कुमारी संत जलेश्वर एकेडमी की छात्रा है जबकि शबाना कुमारी राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक की छात्रा है। सारण के बेटियों द्वारा बेहतर प्रदर्शन और उपलब्धि पर जिला हैंडबॉल के मुख्य संरक्षक विधान पार्षद इंजीनियर सच्चिदानंद राय ,

 

 

अध्यक्ष कृष्णमोहन सिंह , चेयरमैन डॉ हरेंद्र सिंह , सचिव संजय कुमार सिंह , संरक्षक जितेन्द्र सिंह , इंजीनियर ललित कुमार सिंह , राजीव रंजन , उपाध्यक्ष मुखिया अजीत सिंह , राकेश कुमार सिंह के अलावे रमेश कुमार सिंह , संतोष सिंह मास्टर, ठाकुर विनोद सिंह अप्पू , सत्येंद्र तिवारी , रितेश कुमार सिंह , अभिषेक कुमार , प्रिंस कुमार सहित अन्य ने बधाई दी है। जिला सचिव संजय कुमार सिंह ने बताया कि सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को जिला संघ द्वारा शीघ्र सम्मानित किया जाएगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!